बॉलीवुड में प्यारी-सी मुस्कान से सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला का आज जन्मदिन है। जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना में हुआ था। जूही ने अपने फिल्मी करियर कि शुरूआत 1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘सल्तनत’ से की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है। जिनमें से कुछ पंजाबी फिल्में भी हैं।
कॉलेज कि पढ़ाई के बाद वर्ष 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी जीता और उसके बाद उन्होंने मिस यूनीवर्स प्रकियोगिता में भी हिस्सा लिया। वर्ष 1987 में उनकी कन्नड़ फिल्म ‘प्रेमालोक’ आयी थी, जो उनके करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म कयामत से कयामत तक की अपार सफलता के बाद उन्होंने बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त किया।
जूही ने बॉलीवुड में कई हीट फिल्में दी हैं, जैसे ‘हम हैं राही प्यार के, यैस बॉस, बेनाम बादशाह, डर, इश्क आदि। इसके बाद 1997 में उन्होंने जय मेहता के साथ शादी करी। जिसके बाद उन्होंने 1999 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और शाहरूख खान के साथ मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड बैनर की स्थापना की।