बाघा बॉर्डर पर लहराएगा 350 फीट ऊंचा तिरंगा, लाहौर से भी आएगा नजर

-

बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) अटारी-वाघा ज्वाइंट चेकपोस्ट पर साल 2017 तक 350 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की योजना बना रही है। अब तक का ये सबसे ऊंचा तिरंगा होने जा रहा है। इसकी ऊंचाई इतनी होगी कि ये लाहौर और अमृतसर से भी नजर आएगा। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार ने बताया कि “ बीएसएफ मशहूर रिट्रीट सेरेमनी वाली जगह के करीब बने विजिटर्स गैलरी का विस्तार करने की योजना बना रहा है और ये झंडा लगाने की योजना उसी पहल का हिस्सा है। ” आपको बता दें कि लाहौर और अमृतसर इंटरनेशनल बॉर्डर से लगभग 18 किलोमीटर दूर है।

shareiq_272_1408971212.66232Image Source :http://www.holidayiq.com/

यादव ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि ये सबसे बड़ा तिरंगा होने वाला है। ये रिट्रीट सेरेमनी के दौरान देशभक्ति का माहौल बनाता है और इससे लोग भी बेहद खुश होते हैं। आपको बता दें कि भारत का सबसे ऊंचा झंडा अभी तक झारखंड के रांची में है, जिसकी ऊंचाई है 293 फीट। इससे पहले सबसे ऊंचा झंडा फरीदाबाद शहर में था, इसकी ऊंचाई 250 फीट है।

saturday-hindustan-january-largest-jharkhand-longest-tricolour_cd74871c-c1d5-11e5-bf87-369b775511f2Image Source :http://www.hindustantimes.com/

बीएसएफ के सीनियर ऑफिसर कटारिया ने बताया कि इस झंडे को लगाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाना होगा। इसके अलावा मौसम का भी ख्याल रखना होगा और झंडे के चारों ओर कैमरे भी लगाए जाएंगे। हालांकि अभी झंडे को लेकर चर्चा जारी है क्योंकि इतनी ऊंचाई वाले झंडे को तेज हवाओं और बारिश से नुकसान पहुंच सकता है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments