फिलिस्तीन की एक महिला रिपोर्टर के साथ इज़रायली सैनिकों द्वारा भद्दे इशारे और परेशान करने का मामला सामना आया है। दरअसल फिलिस्तीन में गाजा पट्टी क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग इज़राइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना को यह महिला रिपोर्टर लाइव शूट कर रही थी। इसी दौरान इज़रायल के तीन सैनिक महिला रिपोर्टर के पीछे खड़े होकर भद्दे-भद्दे इशारे करने लगे। जिसके बाद इस फिलिस्तीनी टीवी चैनल की रिपोर्टर को इजरायली सैनिकों ने जमकर परेशान किया।
https://www.youtube.com/watch?v=CpEOBIgZGlI
Video Source: https://www.youtube.com
इस टीवी रिपोर्टर का नाम सारा अल-अदारा है। इतना ही नहीं इन इज़राइली सैनिकों ने शूटिंग का कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सारा सब कुछ नज़रअंदाज़ करते हुए अपना काम करती रही। इस पूरे मामले के बाद इन तीन इज़राइली सैनिकों की जम कर निंदा हुई। इसके अलावा इज़राइल सेना ने अपने जवानों की इस शर्मनाक हरकत के बाद उन्हें काफी फटकार भी लगाई। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसी कोई हरकत ना करने की चेतावनी भी दी गई है।