इन दिनों बॉलीवुड बोल्ड फिल्मों के साथ-साथ बायोपिक फिल्मों पर भी काफी जोर देता दिख रहा है। जिसे देश की जनता काफी पसंद भी कर रही है और इन्ही फिल्मों में यदि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद के ऊपर फिल्म की बात की जाये तो इसके लिये आप क्या कहेंगे, जाहिर सी बात है कि आप यह सुन आप बेहद उत्साहित हो जाएंगे।
आपको बता दें कि जल्द ही आप बड़े पर्दे पर इस महान पुरुष पर आधारित फिल्म को देख सकेंगे। अपने संजीदा रोल के लिये पहचान बना कर चर्चित रहने वाले इरफान खान इस फिल्म में मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद का किरदार निभाते हुये नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मराठी फिल्म के निर्माता प्रमोद गौरे अब्दुल कलाम आजाद पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लीड रोल के लिए इरफान खान से संपर्क भी किया है। बताया जा रहा है कि इस बायोपिक में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की उपलब्धियों और संघर्ष के दिनों को दिखाया जाएगा। चर्चा है कि प्रमोद गौरे ने कलाम पर आधारित फिल्म को बनाने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं और इस स्टोरी को पूर्ण करने के लिये वो पिछले दिनों कलाम के घर रामेश्वरम भी गए थे। जहां पर उन्होंने कलाम के भाई से मुलाकात कर कलाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठा की, जो उन्हें फिल्म बनाने के दौरान काम आएंगी।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
फिल्म का नाम ‘एपीजे’ होगा और ये जुलाई-अगस्त के महीने में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के मेकर्स ‘एपीजे’ को अगले साल रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है।
हमारे देश में ही क्या दुनिया में रहने वाले हर धर्म जाति संप्रदाय के लोगों के दिलों में कलाम की एक अलग जगह बनी हुई है, जो आगे भी हमेशा ही बनी रहेगी। ऐसे में अगर उनका जीवन परदे पर देखने मिले तो कौन नहीं देखना चाहेगा।