अब बेंगलूरू में होगा आईपीएल का फाइनल मैच

0
430

आपको पता ही होगा कि आईपीएल के 13 मैच महाराष्ट्र से शिफ्ट कराने के लिए हाईकोर्ट ने कहा है। 30 अप्रैल के बाद के आईपीएल के सारे मैच महाराष्ट्र से बाहर होंगे। इसी सिलसिले में यह घोषणा की गई है कि आईपीएल का फाइनल मैच बेंगलूरू में कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा राज्य की प्रभावित टीमों के लिए घरेलू मैदान के दो विकल्प भी दिए गए हैं।

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ल और मुंबई इंडियन्स की टीम के सदस्यों के बीच हुई मीटिंग में फाइनल मैच बेंगलूरू में कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा दूसरे क्वालीफायर और एलिमिनेटर को कोलकाता में कराने का भी प्रस्ताव रखा गया है। शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान दोनों प्रभावित टीमों को जयपुर, रायपुर, कानपुर और विशाखापत्तनम के विकल्प घरेलू मैदान चुनने के लिए दिए गए। इसके बाद पुणे ने विशाखापत्तनम को चुना, पर मुंबई इंडियन्स ने अभी दो दिन का समय मांगा है।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मीटिंग के बाद पत्रकारों से कहा कि “हम संचालन परिषद के सामने प्रस्ताव रखेंगे कि फाइनल और पहला क्वालीफायर बेंगलूरू में हो जबकि दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता में कराया जाये।’’ शुक्ला ने आगे कहा,‘‘फ्रेंचाइजी से बात करने के बाद हमने उन्हें चार विकल्प दिये जो रायपुर, जयपुर, कानपुर और विशाखापत्तनम हैं। मुंबई इंडियंस ने परसों तक का समय मांगा है, पुणे ने विशाखापत्तनम चुना है। हम पुणे टीम का प्रस्ताव संचालन परिषद के सामने रखेंगे।’’

IPL-2016-TeamsImage Source :http://cricketlivescoredekho.com/

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही फ्रेंचाइजी द्वारा मुख़्यमंत्री सूखा राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए देने को सहमति जताई थी पर इसके बावजूद भी मुंबई हाईकोर्ट ने मैच को शिफ्ट करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। पत्रकारों से मीटिंग करते हुए शुक्ला ने आगे कहा कि “बीसीसीआई अदालत से एक मई को मुंबई और पुणे का मैच पुणे में कराने की अनुमति देने की अपील करेगी क्योंकि मेजबान टीम 29 अप्रैल को शहर में एक मैच खेलेगी।” आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि “यह प्रस्ताव सरकार की ओर से आया है और वे खेल परिषद के प्रमुख हैं। स्टेडियम सरकार का है लिहाजा जो भी होगा, सरकार के मार्फत होगा। ये सिर्फ प्रस्ताव हैं जो संचालन परिषद के सामने रखे जायेंगे।”

जानकारी के लिए हम यहां आपको बता दें कि पुणे और नागपुर में ये मैच होने थे पर इस बीच कोर्ट में डाली गई एक याचिका में यह कहा गया था कि इन मैचों से पानी का दुरुपयोग होगा। इसलिए यह मैच इन स्थानों पर नहीं होने चाहिए। इसी पर मुंबई हाईकोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोनों मैचों को शिफ्ट करने का फैसला दिया, पर बुधवार को बीसीसीआई ने इस फैसले के विरुद्ध यह बात कही थी कि टूर्नामेंट के बीच में मैचों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई ने मैदान में पेयजल का उपयोग न करने का फैसला लिया था तथा महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों को धन भी मुहैया कराने को कहा था।

ipl-6-658x400Image Source :http://static.abplive.in/

किंग्स इलेवन के सह मालिक नेस वाडिया ने अदालत के इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर की है। वहीं बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर का कहना था कि यह लीग को लेकर नकारात्मकता फैलाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि “हम पेयजल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हमने कहा था कि हम सीवेज के पानी का इस्तेमाल करेंगे जिसे साफ किया गया है। कितने फाइव स्टार होटलों ने अपने स्वीमिंग पूल बंद किये हैं। क्या लोगों ने अपने लॉन में पानी देना बंद कर दिया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here