आज सुबह-सुबह क्रिकेट के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई। 5 दिन से लगातार जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेन स्कूर की अस्पताल में मौत हो गई है। बीते रविवार को विनड्होक में फ्री स्टेट के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते वक्त रेयमंड को ब्रेन स्ट्रॉक हो गया था। जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे।
Image Source: http://img.patrika.com/
अपने देश नामीबिया के लिए 200 बार से ज्यादा बार मैदान में उतरने वाले बल्लेबाज़ रेयमंड वेन स्कूर रविवार को फ्री स्टेट के खिलाफ 35वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए थे। 43वें ओवर की समाप्ति पर ही रेयमंड को सिरदर्द की शिकायत हुई और उन्होंने मैदान में ही पानी लाने के लिए कहा। पानी पीते ही तुरंत बाद रेयमंड बेसुध होकर जमीन पर गिरने लगे।
इमरजेंसी में रेयमंड वेन स्कूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने रेयमंड को ब्रेन स्ट्रोक होने की शिकायत बताई और बुधवार को उनके कोमा में जाने की दुखद खबर बताते हुए उनके जीवन के अगले 48 घंटे काफी अहम बताए। रेयमंड 48 घंटे कोमा से बाहर नहीं निकल पाए और मौत से जंग हार गए।
नामीबिया ने क्रिकेटर वेन स्कूर की मौत की पुष्टि की। उन्होंने इसे देश और टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति बताई। वहीं, आईसीसी ने भी रेयमंड की मौत को क्रिकेट के लिए क्षति बताया है। नामीबिया समय के मुताबिक शाम को 19 बजकर 17 मिनट यानि की भारत के समय के अनुसार 5 बजकर 17 मिनट पर रेयमंड वेन स्कूर का निधन हुआ।