ईडन गार्डन में हुआ भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रगान का अपमान

0
358

कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत पाकिस्तान के मैच के पहले हुए दोनों देश के राष्ट्रगान ने पूरे देश के लिये एक विवाद का मुद्दा खड़ा कर दिया है। यहां पर हुई गलती किसी सामान्य लोगों से नहीं बल्कि दोनों देशों की बड़ी-बड़ी हस्तियों के द्वारा की गई है।

शनिवार को हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के पहले पाकिस्तान और भारत की ओर से अपने-अपने देश का राष्ट्रगान गाया गया था। जिसमें पाकिस्तानी गायक शफाकत अली और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन राष्ट्रगान गाने के लिये पहुंचे थे, पर अपने देश के राष्ट्रगान के समय दोनों लोग ही गलती कर बैठे।

बताया जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाक सिंगर शफाकत अली पर अपने देश का राष्ट्रगान सही तरह से ना गाए जाने के आरोप लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर हमारे देश के राष्ट्रगान के समय अमिताभ बच्चन की गलत मुद्रा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिस समय अमिताभ बच्चन स्टेडियम के बीच राष्ट्रगान गा रहे थे उस समय गाते वक्त उनकी शारीरिक मुद्रा सही नहीं थी। उनके एक हाथ में माइक था और दूसरा हाथ बिल्कुल ढीला छोड़े हुये खड़े थे। जिससे लोगों के बीच एक प्रश्न उठ रहा है कि इस प्रकार की गलती पर अमिताभ बच्चन और शफाकत अली के विरुद्ध किस प्रकार की कार्रवाई की जानी चाहिए?

हालांकि गलत तरीके से राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों के लिये पाकिस्तानी गायक शफाकत अली ने अपने ट्विटर के जरिए लोगों से माफी मांग ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here