8वां जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट मलेशिया में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर विजयी रही। भारत ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप पर अपना कब्जा कर लिया है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 6-2 से हरा कर तीसरी बार जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
Image Source: http://www.starsports.com/
इस मैच में हरमनप्रीत ने 4 गोल, अरमान कुरैशी ने 1 गोल और मनप्रीत ने 1 गोल किया। जबकि पाकिस्तान की तरफ से याकूब मोहम्मद ने और दिलबर मोहम्मद ने एक-एक गोल किया। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले भारत के हरमनप्रीत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है और भारत के गोलकीपर विकास दहिया को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।
Image Source: http://www.fih.ch/
भारतीय टीम ने मैच के शुरूआत में ही पाकिस्तानी टीम के गोलपोस्ट पर आक्रमण प्रारम्भ कर दिया था, जिसके कारण पहले ही मध्यांतर में भारत 3-1 से आगे हो गया। इसके बाद दूसरे मध्यांतर में भारत ने दो गोल कर 5-1 से बढ़त बना ली। अन्त में हरमनप्रीत ने 1 और गोल कर भारत को 6-1 से निर्णायक स्थान पर पहुंचा दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान के मुहम्मद दिलबर ने भी अन्तिम मिनट में 1 गोल कर स्कोर को 6-2 कर दिया।