पठानकोट हमले में शहीद हुए कैप्टन फ़तेह सिंह का सोमवार को उनके गांव झंडा गुज्जरां में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गांव के दूर-दूर से आये लोग इकट्ठा हुए। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद की बहादुर बेटी ने गर्व के साथ बिना एक आंसू बहाये अपने पिता के मृत शरीर को कन्धा दिया। यह नज़ारा देख कर वहां मौजूद बाकी लोग काफी भावुक हो गए।
इसके बाद शहीद कैप्टन फतेह सिंह के मृत शरीर को उनके बेटे गुरदीप राणा ने मुखाग्नि दी। गुरदीप भी अपने पिता के ही समान सेना में जवान हैं। शहीद कैप्टन फतेह सिंह ने पठानकोट हमले में बड़ी बहादुरी से आतंकवादियों का सामना किया और देश की शान के लिए अपनी जान दे दी।
Image Source: http://www.newsx.com/
अंतिम यात्रा के समय शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। उनकी शान में एयरफोर्स और राज्य पुलिस के जवानों की ओर से सलामी दी गई। वहां मौजूद तमाम लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगा कर शहीद कैप्टन फतेह सिंह को विदा किया। इसके अलावा लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाज़ी कर के अपना रोष व्यक्त किया।