दुर्गा पूजा पंडाल में महिला ने लगाया गायक अभिजीत भट्टाचार्य पर छेड़खानी का आरोप

-

बॉलीवुड के में काफी सालों से प्लेबैक सिंगिंग कर रहे गायक अभिजीत भट्टाचार्य पर दुर्गा पूजा पंडाल में एक महिला को छेड़ने का आरोप लगा है। घटना लोखंडवाला के एक दुर्गा पूजा पंडाल की है, जहां कैलाश खेर का लाइव शो चल रहा था। अभिजीत यहां कार्यक्रम के आर्गेनाइजर टीम में थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक 34 साल की महिला ने आरोप लगाया है की अभिजीत ने दुर्गा पूजा पंडाल में उसके साथ छेड़खानी की है। एफआईआर के मुताबिक कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बढ़ने से अभिजीत का हाथ महिला को लगा। जिसके बाद महिला के विरोध करने पर अभिजीत की महिला से बहस हुई। अभिजीत महिला वालंटियर्स की मदद से उसे पंडाल में बने ऑफिस में ले गए। वहां ले जाकर धमकी दी और पंडाल से बाहर निकाल दिया।

मामले की क्या कार्यवाही हुई ?

ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष कंधालकर ने बताया कि अभिजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 A (Molestation), 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दशहरे के बाद अभिजीत और महिला का बयान दर्ज किया जाना है।
अभिजीत इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं।

गुलाम अली का एक कॉन्सर्ट मुंबई और पुणे में होने वाला था। जिसे शिवसेना के विरोध के बाद कैंसल कर दिया गया था। इस बात का समर्थन करते हुए अभिजीत ने गुलाम अली को बेशर्म और शादी का कव्वाल बता डाला था। इसके बाद अभिजीत ने मीडिया को भी काफी भला बुरा कहा था।
कुछ समय पहले ही एक्टर सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा मिलने के बाद अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा था, ”कुत्ता रोड पर सोएगा, कुत्ते की मौत मरेगा, रोड गरीब के बाप की नहीं है। मैं एक साल बेघर रहा हूं, लेकिन रोड पर नहीं सोया।’
अब देखना यह है की इस पूरे मामले में पुलिस अभिजीत के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments