इन 5 सरल उपायों से शनिदेव को करें प्रसन्न

0
562

एक न्यायधीश के तौर पर पहचाने जाने वाले शनिदेव इंसान के हर अच्छे और बुरे कर्मों का सही वक्त आने पर फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी की कुंडली में शनिदेव प्रतिकुल स्थान पर बैठे हों तो उसे अपने जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि ये स्थिति हमेशा ही ऐसे बनी रहे। आप शनिदेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं और इन परेशानियों को कम कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि शनिदेव को कैसे प्रसन्न किया जाए। तो आइए हम आपको बताते हैं 5 आसान से उपाए जिससे शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है।

1- काले चने

काले चनेImage Source: http://www.lemberona.com/

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहला उपाय है काले चने। जी हां, आप शुक्रवार की रात काले चने को पानी में भिगो कर रख दें और अगले दिन यानि शनिवार को वो काले चने साथ ही जला हुआ कोयला, हल्दी और लोहे के एक टुकड़े को काले कपड़े में एक साथ बांध लें। अब ये काले रंग की पोटली आपको बहते हुए पानी में डालनी है। लेकिन ये ध्यान रखें कि उस पानी में मछलियां बिल्कुल भी ना हों। इस उपाय से आपको बदलाव जल्द ही देखने को मिलेगा।

2- घोड़े की नाल

घोड़े की नालImage Source: http://img.patrika.com/

शनिदेव को प्रसन्न करने के दूसरे उपाय के बारे में बात करें तो इसके लिए आपको एक काले घोड़े की नाल ढूंढकर लानी होगी। इस नाल को आप किसी लोहार से अगूंठी जैसा बनवा लें। इसके बाद शुक्रवार को इस अगूंठी को कच्चे दूध या फिर साफ पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद आप इस अगूंठी को पहन लें और शनिदेव को ध्यान करें। आपको फल अवश्य मिलेगा।

3- कच्चा सूत

कच्चा सूतImage Source: https://mygranary.com/

तीसरे उपाय में आप हर शनिवार पीपल के पेड़ के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें साथ ही साथ शनि मंत्र का जाप भी करते रहें। इस सूत के धागे को पीपल के पेड़ पर लपेटने के बाद दीया जलाना ना भुलें।

4- काली गाय की पूजा

काली गाय की पूजाImage Source: http://www.tombrothersranch.com/

काली गाय की पूजा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। पूजा के दौरान आप काली गाय के माथे पर तिलक लगाएं और उसके सींघ पर धागा भी बांधे। इससे आप जीवन में आ रहे साढ़ेसाती के प्रतिकुल प्रभाव को रोक सकते हैं।

5- हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसाImage Source: http://file.inexplores.com/

इस पांचवें उपाय को आप अपनी दिनचर्या बना लीजिए। हर सुबह स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। शनिदेव ने रामायण काल में स्वयं हनुमान जी को ये वर दिया था कि जो कोई भी नियत रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसके जीवन में शनिदेव की कुदृष्टि कभी नहीं पड़ेगी।

शनिदेव की कृपा दृष्टि पाने के लिए इन सरल उपायों का पालन करें और फिर देखें कैसे कठिनाईयों के बादल छंटते हैं और सुखों का आगमन होता है। शनिदेव से किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी उन्हें प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं तो देखिए कैसे शनिदेव हर क्षण आपकी रक्षा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here