यह घटना हालही में राजस्थान में घटी है, इस घटना के अनुसार राजस्थान के टोंक जिले में लोग जमीन खोदने का कार्य जोरों से कर रहें है और ये 2 या 4 लोग नहीं हैं बल्कि कई गांवों के लोग हैं असल में इन लोगों का मानना है कि इनको इस जमीन से सोने तथा चांदी के सिक्के मिल रहें हैं इसलिए अब हालात ये हैं कि जो भी इस बात को सुन रहा है वह इस स्थान पर जमीन खोदने के लिए चला आता है।
Image Source:
यह मामला टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के जानकीपुरा गांव का है, यहां दबेड़िया नाड़ी नामक स्थान के पास में चेजा पत्थर की एक खदान स्थित है, इस खदान में कुछ लोगों को खुदाई के समय सोने के सिक्के मिलने की बात सामने आई है। जिसके चलते यहां पर काफी लोगों की भीड़ खुदाई करने में लग गई और वर्तमान समय तक यहां पर खुदाई करते हुए लोगों को 3 दिन बीत चुके हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी इस स्थान पर अपना दौरा कर चुके हैं पर सोने के सिक्के मिलने जैसे यहां पर कोई बात नजर नहीं आई है, इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि इस स्थान पर सोने के सिक्के निकलने की बात कुछ ग्रामीणों के द्वारा कही गई थी तथा व्हाट्स अप पर भी निकले सिक्के के फोटो को शेयर किया गया था, जिसके बाद में इस स्थान पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। डिग्गी थाना पुलिस ने इस प्रकार की अफवाह फैलाने के रूप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।