अपने देश में फार्मिंग का कार्य बहुत समय से लगातार चलता आ रहा है, आज भी जगह-जगह पर फार्म हाउस खुले हुए हैं, आपने भी बहुत से फार्म हाउस देखे ही होंगे पर क्या आपने कभी ‘डेड बॉडी फार्म हाउस” देखा है मतलब ऐसा फार्म हाउस जहां पर मानव की लाशों की फार्मिंग की जाती हो यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही देश से रूबरू करने जा रहे है जहां पर लाशों के लिए फार्म हाउस बनाए गए हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर इन लाशों को फार्म हाउस में रख क्यों जाता है और किस कार्य के लिए रख जाता जाता है।
कहां और क्यों होती है ये लाशों की फार्मिंग –
Image Source :http://images-cdn.moviepilot.com/
लाशों की यह फार्मिंग फिलहाल USA में होती है, इस देश में मानव की लाश को “टेक्सास विश्वविद्यालय” को दे दिया जाता है, यहां पर इन लाशों के ऊपर रिसर्च की जाती है। इस रिसर्च में मृत व्यक्ति के शरीर के ऊपर लोहे का एक जालनुमा पिंजड़ा दाल दिया जाता है और व्यक्ति को सड़ने के लिए फार्म हाउस में खुले ही छोड़ दिया जाता है और इस रिसर्च में इंसानी शरीर के सड़ने की प्रक्रिया पर अध्ययन किया जाता है। इस रिसर्च को Human Taphonomy कहा जाता है, जिसका मतलब होता है मृत होने के बाद मानव में होने वाले बदलाव ।
Image Source :http://toplistenz.com/
वैज्ञानिक इस मानव मृत देह के सड़ने की प्रक्रिया को अलग-अलग परिस्थिति में रिसर्च करते है, इसके लिए कभी बॉडी को कम्बल के अंदर रख जाता है तो कभी पानी के अंदर या फिर कभी गाड़ी के अंदर लाश को रखा जाता है और इस पर होने वाली सर्दी या गर्मी के असर से लाश को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन किया जाता है।
Image Source :http://images.medicaldaily.com/
वर्तमान समय में USA में इस प्रकार के 6 फार्म हाउस और बना दिए गए हैं। इस रिसर्च में लाश के साथ में होने वाले जैविक और रासायनिक बदलावों का अध्ययन किया जाता है और इसके साथ ही यह रिसर्च पुलिस की फोरेंसिक जांच में भी सहायता करती है।