आज के दौर में हर इंसान फैशन के साथ ब्रांडेड कपंनी के कपड़ो के पीछे भागता है जिसके लिए वो मंहगी से मंहगी कीमत देने को भी तैयार रहता है। ब्रांडेड कपड़े परफेक्ट लुक के साथ उभरते भी है। इसलिए लोग इसके पीछे ज्यादा ही भागते है। पर अक्सर देखा जाता है कि सही कीमत देने के बाद भी आप ब्रांडेड कपड़ो की खरीददारी करते समय धोखा खा ही जाते है। क्योंकि असली जैसी दिखने वाली ब्रांडेड चीज भी नकली हो सकती है ! इसलिए आज हम आपको ऐसी है जानकारी से अवगत करा रहे है। ब्रांड Levi’s की जीन्स के बारे में जिसकी असलियत की पहचान कर आप धोखा खाने से बच सकते है। तो जाने जींस के असली नकली की पहचान आप किस प्रकार कर सकते है।
जो जींस असली होती है उसमें लगने वाली बटनों में इस तरह का मार्क लगा होता है। यदि आपकी में उपयोग किया जाने वाला बटन प्लेन है तो तुरंत ही समझ जाईये की वो जींस नकली ब्रांड की है।
Image Source:
हमेशा जींस में आपको लेविस का मार्क इस प्रकार का लगा हुआ मिलेगा। अगर लिखा गया लेविस इस प्रकार का होगा को समझ जाइये कि आपकी जींस नकली ब्रांड की है।
Image Source:
ब्रांड जीस की सही पहचान जानने के लिये उसके बटन में इस बात पर गौर करे कि उसमें लिखा जाने वाला न. 555 है या नही। अगर नही है तो आपकी जींस लेविस ब्रांड का नही है।
Image Source:
वैसे तो बाजार में आपको अपनी ओर खीचने के लिए कई तरह के अलग अलग ब्रांड के जींस दिखाए जाते है। जो ज्यादातर नकली भी होते है। लेविस ब्रांड के जींस की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इसमें दिये गये लोगो में डाले गये अंक की लम्बाई और चौड़ाई, इस प्रकार लिखी हो तो यही आपको इसकी असलियत की पहचान कराते है। लेविस ब्रांड की जींस में हमेशा W 33 L 34 लिखा हुआ मिलेगा यदि आपकी जींस में इस प्रकार का नंबर नही है तो आपकी जींस नकली ब्राडं की है।