आज के समय में बहुत बड़ी आबादी फेसबुक का उपयोग करती है। इसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, पर कुछ ही लोगों को ज्यादा संख्या में लाइक्स मिलते हैं। यदि आप भी बड़ी संख्या में लाइक्स पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिनको अपनाकर आप अपनी तस्वीर पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं। यहां हम सबसे पहले आपको बता दें कि प्रतिदिन फेसबुक पर करीब 35 करोड़ तस्वीरें अपलोड होती हैं। इतनी बड़ी संख्या में तस्वीरें अपलोड होने से डाटा भी ज्यादा स्टोर होता है। इससे फेसबुक साईट धीमी पड़ सकती है तथा क्रेश भी हो सकती है। फेसबुक इस होने वाले खतरे से बचने के लिए अपलोड होने वाली तस्वीरों को ऑटोमेटिकली डिफाल्ट साइज में बदल देता है तथा हाई डेफिनेशन तस्वीरों को भी कम कर देता है। इस कारण HD तस्वीरों की क्वालिटी गिर जाती है। आपको हम जानकारी के लिए यहां यह भी बता दें कि रेगुलर तस्वीरों के लिए फेसबुक का डिफाल्ट साइज 720px, 920px, 2048px है तथा कवर फोटो का साइज (851×315)px है। आइए अब आपको बताते हैं वे ट्रिक्स जिनकी सहायता से आप अपनी तस्वीरों पर ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं।
Image Source:
1 – यदि आप किसी तस्वीर को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप उसको किसी फोटो एडिट प्रोग्राम के जरिए फेसबुक के डिफाल्ट साइज में बदल लें।
2 – यदि आप HD में तस्वीर डालना चाहते हैं तो आप इस सेटिंग का उपयोग करें।
App setting- Account setting – Photos – Upload HD
3 – जब भी आप कोई तस्वीर डालें, तब आप “हाई क्वालिटी चैक बॉक्स” को टिक करना न भूलें। यह बॉक्स आपको फोटो अपलोड विंडो के बाई और मिलेगा।
4 – अपनी डाली गई तस्वीरों को कंप्रेस होने से बचाने के लिए आप 100 kb से कम का ही कवर फोटो डालें।
5 – यदि आप किसी फोटो एडिटर, एप या प्रोग्राम से फेसबुक पर डायरेक्ट तस्वीर अपलोड कर रहें हैं तो आप sRGB कलर प्रोफाइल के साथ JPEG फॉर्मेट में तस्वीर को सेव करें। इस प्रकार से आप इन सभी ट्रिक्स को अपना कर अपनी तस्वीर पर फेसबुक से ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं।