चंद दिनों की मेहमान इस बच्ची को अकेला नहीं छोड़ रहा ये बेजुबान

0
453

बेजुबान जानवर भी इंसान के प्यार के भूखे होते हैं। वहीं कुत्तों को भी इंसानों के साथ रहते-रहते उनसे खासा लगाव हो जाता है। आपने इंसानों और कुत्तों के बीच लगाव के किस्से कई बार सुने भी होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसको सुनने के बाद आपका दिल भर आएगा। उससे पहले आप ये जान लें कि हम जिस किस्से को आपसे साझा कर रहे हैं ये मामला अमेरिका के मिनेपोलिस शहर का है। जहां पर एक सिर्फ 5 माह की बच्ची अपनी जिंदी और मौत के बीच जुझ रही है। उसका नाम नोरा है। चार हफ्ते पहले उसे तेज स्ट्रोक आया था। जिसके बाद से ही वह अस्पताल में कोमा में है।

डॉक्टर्स उसकी हालत काफी गंभीर बता रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा के परिवार के दो कुत्ते उसको इस हालत में देखकर काफी ज्यादा परेशान हैं। वह अपने इस दुख को इंसानों की तरह व्यक्त नहीं कर सकते, लेकिन आप उनके इस दुख का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं परिवार के ये कुत्ते उस दिन से नोरा के पास से हटे नहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा की मां को डॉक्टर्स जवाब दे चुके हैं। नोरा बस चंद दिनों की मेहमान है। ऐसे में ये बेजुबान उसके पास से हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। वह नोरा के पास ही सारा वक्त बैठे रहते हैं और उसे ताकते रहते हैं।

dog-2Image Source :http://hindinews24-d50.kxcdn.com/

वहीं अब डॉक्टर्स सिर्फ उसके मां-बाप के फैसले का इंतजार कर रहे हैं कि नोरा के लाइफ सपोर्ट को हटा दिया जाए या नहीं, क्योंकि नोरा अब नहीं बच पाएगी। बता दें कि पहले इन कुत्तों को अस्पताल प्रशासन ने नोरा के पास रहने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन अब डॉक्टर्स ने कुत्तों को उसके पास रहने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद से वह नोरा के पास ही बैठे हैं। बता दें कि नोरा से यह कुत्ते काफी घुलेमिले हुए थे। उसकी ऐसी हालत देखकर कुत्ते भी काफी उदास हैं। ऐसे में इंसानों के लिए किसी बेजुबान का इतना प्यार बेमिसाल है यार, जिसको बयां करने के लिए शब्द भी कम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here