नेताओं, मंत्रियों के मीठे बोल और मंच पर दिये जाने वाले भाषणों को तो आपने कई बार सुना होगा। अपने कार्यक्रमों में ये लोग महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनके विकास के लिये बड़ी- बड़ी योजनाएं तैयार कराने की बातें करते हैं पर गलत सोच रखने वाले नेताओं की हरकतें सामने आ ही जाती हैं।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री 85 साल के बाबूलाल गौर हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। विवादित बातें इनके लिये भले ही आम बात हों पर ये हमारे समाज के लिये काफी गंदी मिसाल कायम किये हुए हैं। अभी हाल ही में जारी हुआ उनका एक वीडियो इनकी एक गलत हरकत की कहानी बयां कर रहा है।
Video Source :https://www.youtube.com/
बात उस समय की है जब राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में बाबूलाल गौर को गुरुवार को सात लो फ्लोर बसों के उद्घाटन के लिये सम्मानित किया गया था। यहां उन्होंने इस बस को हरी झंडी दिखाते हुये बस को रवाना किया। इसी दौरान बस में सवार होने जा रही एक महिला के शरीर पर मंत्री बाबूलाल गौर ने गलत तरीके से अपना हाथ रख दिया। यह सब सीधे प्रसारित हो रहे वीडियो में भी नजर आ गया।
बाबूलाल गौर की इस गलत हरकत की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना की जा रही है।
यहां हम बता दें कि इससे पहले भी बाबूलाल गौर ऐसे कई विवादों के घेरे में आ चुके है। अक्सर उनकी जुबान फिसलती रही है। पिछले साल भोपाल में कार्यक्रम के दौरान रूसी महिलाओं के साथ बातचीत के समय उनकी जुबान फिसलने से काफी विवाद हुआ था।
बताया जाता है कि उस कार्यक्रम में बाबूलाल ने अपने भाषण के समय कहा कि एक बार रूस से आई हुई महिलाओं ने उनसे धोती पहनने का राज पूछा तो उन्होंने जबाब दिया कि- मैं आपको यहां पर खोल कर कैसे दिखाऊं। इस तकनीक को सीखने के लिए आपको अकेले ही मुझसे मिलना होगा। इस तरह के बयान देने के बाद बाबूलाल गौर पर काफी टिका टिप्पणी हुई थी।