आज के दौर में हर देश अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान है, हर कोई चाहता है कि हमारे देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें इसलिए ही प्रत्येक देश अपने यहां पर सुरक्षा के सारे प्रबंध करता है। सुरक्षा के ऐसे ही प्रबंध पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी किए हैं ताकि इस देश से उस देश जाने वाले लोगों की तलाशी आदि के काम किए जा सकें। सुरक्षा के इस प्रबंध में यहां पर लोगों के बैग आदि सामानों को स्कैन करने के लिए मशीन लगाई गई है। वीडियो में दिखाया गया सारा मामला इस मशीन से ही शुरू हुआ है, असल में जब यह व्यक्ति अपने सामान के साथ में इस सुरक्षा कक्ष में गया तो इसको यहां के सुरक्षा कर्मियों ने अपना सामान मशीन में रखने के लिए कहां पर इस व्यक्ति को इस मशीन की कार्यशैली शायद पता न थी इसलिए यह मशीन में खुद भी अपने सामान सहित बैठ गया और जब यह व्यक्ति स्कैन मशीन से अपने सामान सहित निकल कर आया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने इसको देख कर अपने सिर को पीट डाला। खैर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, आप भी इसको देखें और आनंद ले।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=U-xqXejltss