पत्नी और काम वाली बाई की बातें
Image Source: http://cdn.fablefeed.com/
अगर आप पत्नी और कामवाली बाई के बीच के वार्तालाप पर गौर करें, तो काफी सारी बातें ऐसी होंगी जैसे एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बात कर रही हो।
1. कल टाइम से आ जाना, हां!
2. कल दो बार आ जाना ना, देखो मैं इंतजार करूंगी और धोखा मत दे देना, पूरे टाइम पर आ जाना!
3. मैं कब से तुम्हारा इंतजार कर रही थी। आज बहुत देर कर दी। कल थोड़ा जल्दी आना ना!
4. देखो जब भी छोड़ना हो तो पहले से बता देना, एकदम से मत छोड़ना, ताकि मैं दूसरा इंतजाम कर सकूं!
रेडियो और अखबार में अंतर
Image Source: http://www.radiocentre.org/
रमेश से किसी ने पूछा: रेडियो और अखबार में क्या अंतर है?
रमेश बहुत सोचने के बाद: देखो, बात है समझने की, अब रेडियो में आप रोटियां तो नहीं लपेट सकते ना!
चिंटू की खुशखबरी
Image Source: http://edu.aris.ge/
चिंटू: पापा, आपको एक खुशी की बात बताऊं?
पापा: हां, बताओ।
चिंटू: इस साल आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।
पापा खुश होकर: अच्छा, कहीं मुफ्त में मिल रही हैं क्या?
चिंटू : नहीं, इस बार मैं फेल हो गया हूं।
यात्री और टिकट चेकर
Image Source: https://akshayv.files.wordpress.com/
(एक यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहा था, तभी टिकट चेकर आता है…)
टिकट चेकर (यात्री से)- टिकट दिखाओ?
यात्री (टिकट चेकर से)- नहीं है।
टिकट चेकर (यात्री से)- कहां जाना है?
यात्री (टिकट चेकर से)- वहीं जहां राम पैदा हुए थे।
टिकट चेकर (यात्री से)- अब चलो मेरे साथ।
यात्री (टिकट चेकर)- कहां?
टिकट चेकर (यात्री से)- जहां श्रीकृष्ण पैदा हुए थे।
अभिनेता का किरदार
Image Source: http://image.photophoto.cn/
अभिनेता (डायरेक्टर से)- डायरेक्टर साहब, इस फिल्म में मेरा किरदार
एक पागल का है। मुझे इसमें जान डालने के लिए क्या करना चाहिए?
डायरेक्टर (अभिनेता से)- कुछ नहीं, तुम बिल्कुल वैसे ही हो, जैसा तुम्हें
रोल मिला है।
डर नहीं लगता?
Image Source: http://www.humanspells.com/
एक औरत कब्र पर बैठी थी। एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता?
औरत: क्यों? इसमें डरने की क्या बात है। अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई।