आपने अपने सफर दौरान में बहुत से हाइवे देखे होंगे पर क्या आपने कभी “मौत का हाइवे” को देखा या उसके बारे में सुना हैं यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे हाइवे के बारे में बताने जा रहें हैं जिसको मौत का हाइवे कहा जाता हैं। आपको बता दें कि असल में इस हाइवे का नाम “हाईवे 80” हैं। यह इराक और कुवैत के बीच बनी 6 लेन सड़क हैं। आज से 26 वर्ष पहले यहां एक ऐसी घटना हुई थी जिसकी वजह से इसका नाम “डेथ हाइवे” पड़ गया।
अमेरिका ने किया था हमला –
Image Source:
असल में हुआ यह था कि 1991 में इराकी सेना ने कुवैत पर कब्जा कर उसे कुवैत को अपने अंडर में ले लिया था। कुछ समय बाद जब स्थिति शांत हुई तो सीजफायर अनाउंस कर दिया गया। इस वजह से 26-27 फरवरी की रात इराकी सेना कुवैत को छोड़ कर वापिस आ रही थी पर उसी समय अमरिकी सरकार के आदेश पर अमरिकी वायु सेना ने इराकी सेना पर हवाई हमला कर दिया। इस हमले में लाखो लोग मारे गए तथा सड़क पर देखते ही देखते लाशों के ढेर लग गए।
जॉर्ज बुश को माना जाता हैं जिम्मेदार –
Image Source:
इस हाईवे 80 पर हुए नरसंहार की तस्वीरें आप आज भी इंटरनैट पर देख सकते हैं। इस पर आपको आज भी बहुत सी गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे जाएँगी जोकि अमेरिकी हमले में सैनिकों को ले जा रही थी। माना जाता हैं कि इस हमले में 2 हजार गाड़ियां ख़राब हो गई थी। इस हमले में कितने लोग मारे गए थे इसका सही आकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया हैं पर एक अनुमान के अनुसार करीब 9 लाख सैनिक हाईवे 80 पर हुए इस हमले में मारे गए थे। उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश थे इसलिए इस भयानक नरसंहार का जिम्मेदार उनको ही माना जाता हैं।