यहां राधा-कृष्ण की तस्वीर देकर किया जाता है इजहार ए मुहब्बत

0
984
राधा-कृष्ण

वैसे तो लोग अपने प्रेम का इजहार गुलाब का फूल देकर करते हैं पर अपने देश के जिस स्थान के बारे में आज हम आपको यहां बता रहें हैं। वहां पर राधा कृष्ण की तस्वीर को देकर ही प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से मुहब्बत का इजहार करते हैं। यह स्थान है छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर जिला। आपको बता दें की बस्तर जिला एक ऐसा है स्थान है जिसको आदिवासी गांव का जिला माना जाता है। इस जिले में बड़ी संख्या में आदिवासी लोग निवास करते हैं। इस स्थान पर प्रेम के इजहार  के तरीके को लेकर बड़ा परिवर्तन आया है। यहां के प्रेमी अपनी प्रेमिका को राधा कृष्ण की तस्वीर को भेंट कर अपने निश्छल प्रेम के प्रतीक के रूप में देते हैं।

राधा कृष्ण की तस्वीर देता है प्रेमी गिफ्ट –

Image source:

आपको बता दें की प्रेमिका को रिझाने के लिए इस क्षेत्र में मेलामड़ई उत्सव मनाया है। इस उत्सव में प्रेमी अपनी पत्नी को उसकी मनपसंद की चीजें खरीदवाता है  तथा अपने प्रेम के इजहार जरने के लिए राधा कृष्ण की तस्वीर को अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करता है। कुछ समय पूर्व मेलामड़ई में प्रेमी अपनी प्रेमिका को पान खिलाकर अपने प्रेम का इजहार करता था पर लोगों की सोच में बड़ा परिवर्तन आ चुका है। यहां के स्थानीय निवासी भी इस बात को कहते हैं की “पहले पान खिलाकर लड़का अपने प्रेम का इजहार करता था पर अब सोच बदल चुकी हैं और पान का स्थान राधा-कृष्ण की तस्वीर ले चुकी है। यह सब पिछले 3 से 4 वर्ष के बीच हुआ है। यदि लड़की लड़के की दी हुई राधा कृष्ण की तस्वीर को स्वीकारती है तब ही उन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता है अन्यथा दोनों अलग जोड़े को ढूंढते हैं।” अब इस परंपरा के प्रकाश में आने पर राधा कृष्ण की तस्वीर खूब बिकने लगी है। बाजार में भी अब सबसे ज्यादा फ्रेम की हुई राधा-कृष्ण की तस्वीर खूब बिकती है। स्थानीय दुकानदार इस बात को स्वयं कहते हैं। इसके अलावा प्रेमी अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए मोबाइल को भी देता है। ताकी दोनों आपस में बात कर सकें। कुल मिलाकर यहां के प्रेमियों के प्रतीक राधा कृष्ण बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here