आपने दुनिया के बहुत से ऐसे स्थानों के बारे में आपने सुना ही होगा जहां कुछ न कुछ अजीब होता ही है, पर क्या आपने किसी ऐसे स्थान के बारे में सुना है जहां पर किसी बर्तन में पानी रखने से वह स्वयं ही खौलने लगता है यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे ही स्थान के बारे में जहां पर पानी रखने से वह स्वयं ही खौलने लगता है।
Image Source:
यह स्थान है उत्तर प्रदेश के कानपुर में, असल में कानपुर की बाबूपुरवा नामक कालोनी में अश्वनी तिवारी का घर ही एक ऐसा स्थान है जहां पर किसी भी बर्तन में रखा पानी स्वयं ही गर्म हो जाता है। असल बात यह है कि अश्वनी तिवारी के घर पर अचानक ही यह घटना घटी थी, जिसके कारण घर से सभी लोग चकित हो गए थे। दरअसल अश्वनी तिवारी के घर में पीछे की ओर 3 वर्ग फिट का एक कमर है और इस कमरे के फर्श का तापमान अचानक इतना अधिक बढ़ गया कि उस स्थान पर पानी भरा बर्तन रखने पर वह स्वयं ही उबलने लगता है। घर के लोगों ने इस स्थान से जब पायदान को हटाया तो उन्होंने भी इस स्थान के बढ़ें हुए तापमान को महसूस किया और इस बात की खबर पुलिस में दे दी, पुलिस ने जांच कर यह खबर डीएम कार्यालय को रेफर कर दी और डीएम कार्यालय ने एक्सपर्ट टीम से इस स्थान की जांच कराने के आदेश दे दिए। आईआईटी कानपुर के साइंस विभाग से अध्यक्ष राजीव सिन्हा का कहना है कि इस स्थान का तापमान इसलिए अचानक बढ़ गया होगा क्योंकि इस स्थान के अंदर कहीं हॉट एयर बन गई होगी और उसको बाहर निकलने का कोई स्थान नहीं मिल रहा होगा इसलिए सबसे पहले इस स्थान की खुदाई करानी चाहिए और उसके बाद ही सही से इसकी जांच होगी, जो भी है वर्तमान में अश्वनी तिवारी के घर का यह स्थान अब लोगों के आश्चर्य का केंद्र बन चुका है और काफी लोग इस स्थान पर इसको देखने के लिए आ रहें हैं।