रणथंभौर राजस्थान के सबाई जिले में स्थित है। यहां का “रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान” बहुत ही फेमस है। 1980 में इस इलाके को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया। यहां पर आकर आप एक अलग ही प्रकार का रोमांच अनुभव कर सकते हैं। असल में इस इलाके में शेरों की बड़ी जनसंख्या है और यह क्षेत्र इसीलिए सरकार ने अपनी सुरक्षा में ले रखा है। आप यदि घूमने और रोमांचक यात्राओं के शौकीन हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर पर्यटकों के रोमांच के लिए “टाइगर सफारी” का विशेष प्रबंध किया गया है।
Video Source: https://www.youtube.com/
“टाइगर सफारी” की यात्रा में आपको सुरक्षित तरीके से उन इलाकों में ले जाया जाता है जहां पर आप शेरों को खुले में घूमते हुए देख सकते हैं। शेरों के जीवन जीने की कला को करीब से अनुभव कर सकते हैं। यह यात्रा आपके लिए बेहद रोमांचक और यादगार रहेगी। इस वीडियो में देखिए यहां का नजारा।