अगर आप जीमेल या किसी तरह के हॉटमेल का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल खबर यह आ रही है कि 27 करोड़ से भी अधिक अकाउंट और उनके पासवर्ड लीक हो गए हैं। खबरों के मानें तो इस आकड़े में आपकी अपनी ईमेल आईडी भी हो सकती है। इस खबर को पढ़ते ही आप भी अपने डेटा को सुरक्षित करने के साथ ही अपने अकाउंट का पासवर्ड भी बदल लें।
अभी तक इस बात की सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि यह हैकिंग आखिरकार हुई कहां से है, लेकिन होल्ड सिक्योरिटी नामक एक कंपनी के मुताबिक यह हैकिंग एक साथ नहीं, बल्कि अलग समय पर किया गया है।
Image Source :http://www.hacoder.com/
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लीकिंग अब तक की सबसे बड़ी ईमेल एड्रेस लीक है। ऐसे में अगर आप भी नहीं चाहते कि आपकी कोई निजी मेल लीक हो तो जल्द से जल्द अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें, ताकि आप इस हैकिंग से बच पाएं।