आज हम आपको एक ऐसी गुफा के परिचित करा रहें हैं जो की न सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है बल्कि उसमें से डरावनी आवाजें भी आती है, आपने इससे पहले ऐसी किसी भी गुफा के बारे में नहीं सुना होगा, तो आइये जानते हैं इस गुफा के बारे में।
Image Source:
इस गुफा की खोज अनजाने में ही हुई थी, यह इस गुफा से जुड़ी एक रोचक बात है और इस गुफा को किसी भू-वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि एक साधारण किसान ने खोजा था। यह गुफा वियतनाम में स्थित है और इसका नाम Hang Son Doong है। 1991 में इस गुफा की खोज एक साधारण किसान के द्वारा हुई थी पर अगले 18 साल तक भी कोई इसके अंदर नहीं जा पाया क्योंकि इस गुफा के अंदर से कई दिल दहला देने वाली आवाजें सुनाई पड़ती थी। 2012 में इस गुफा को वियतनाम सरकार ने आम जनता के लिए खोल दिया था। ‘हो खान’ नामक एक किसान ने इस गुफा को 1991 में खोजा था पर अंधेरे और अंदर से आती पानी की दिल दहला देने वाली आवाजों के कारण वह इसके अंदर नहीं जा पाया और 18 सालों तक यह गुफा दुनिया की नजरों में नहीं आ पाई। 2009 में “British Cave Research Association” ने एक अभियान चला कर इस गुफा की कुछ झलकियां दुनिया को प्रस्तुत की थीं।