भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन फील्डर मोहम्मद कैफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
330

मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतर फील्डर्स में गिने जाते हैं। मोहम्मद कैफ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद में हुआ था। कैफ ने 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेल कर अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी।

Mohammad KaifImage Source: http://st3.cricketcountry.com/

नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 का फाइनल भला कौन भूल सकता है। यह वही मैच है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने लार्ड्स की बालकनी में शर्ट उतार कर लहराई थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका मोहम्मद कैफ के तूफानी 88 रनों की वजह से मिला था। इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 326 रनों का लक्ष्य था। इस पहाड़ जैसे स्कोर के सामने टीम इंडिया के 5 दिग्गज गांगुली, सहवाग, द्रविड़, तेंदुलकर और मोंगिया महज 146 रन पर पवेलियन लौट गए थे। फिर इस समय टीम इंडिया को मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने ही संभाला था। इस मैच में ही मोहम्मद कैफ को पहली बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

मोहम्मद कैफ का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 49 टी-20 मैच और 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टी-20 में उनका बैटिंग औसत 20.65 और टेस्ट मैच में 32.84 है। 13 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं। मोहम्मद कैफ ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। 2003 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वर्ल्डकप में उनके नाम पर सबसे ज्यादा 4 कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड है। कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 125 वनडे मैचों में 2 शतक और 17 अर्धशतक की बदौलत 2753 रन बनाए हैं। कैफ का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 111 रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here