आज 24 अप्रैल है और यह तारीख इसलिए खास है क्योंकि इसी दिन सन् 1973 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था। सचिन का जन्म मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और मां का नाम रजनी तेंदुलकर है। सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर और बहन सविता तेंदुलकर भी हैं। वैवाहिक जीवन की बात करें तो 1995 में सचिन तेंदुलकर की शादी अंजलि तेंदुलकर से हुई। सचिन के दो बच्चे सारा और अर्जुन हैं।
सचिन भले ही आज क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय नहीं हैं, पर उनका जुनून आज भी क्रिकेट के लिए वही है। सचिन एक सरल और सहज इंसान हैं। जब सफलता उनके क़दमों में थी, उस समय भी किसी प्रकार का अभिमान उनको नहीं छू पाया था। बता दें कि आज भी वे अपने उसी फ्लैट में रहते हैं जिसमे वे पैदा हुए थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर, संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत अच्छे फैन थे। जब सचिन पैदा हुए तब उन्होंने उनका नाम सचिन देव बर्मन के नाम पर ही सचिन तेंदुलकर रख दिया था।
Image Source :http://static.sportskeeda.com/
सचिन को देख कर बहुत से युवा आज भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। यही कारण रहा है कि सचिन ने आज तक कभी भी शराब का विज्ञापन नहीं किया। सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको भारत सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला अपनी धारा के विपरीत जाकर किया था और उनको यह सम्मान दिया भी। बता दें कि खेल जगत से जुड़े किसी भी शख्स को यह सम्मान अभी तक नहीं दिया गया था। वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेटर हैं। इसके अलावा सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से पुरस्कृत किये गये और इस समय वह राज्य सभा के सदस्य हैं। अपने संन्यास से पहले सचिन ने कहा था कि “आज मैं अगर इस मुकाम पर हूं, तो इसका श्रेय दो महिलाओं को जाता है। एक मेरी मां और दूसरी मेरी पत्नी अंजलि को। उन्होंने कहा था कि अंजलि के साथ के बिना यह सब संभव नहीं था”।
Image Source :coverwp-content/
जानकारी के लिए आपको बता दें की वानखेड़े स्टेडियम में 2013 में सचिन ने अपना आखरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं अब सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बन रही है, जिसका नाम है ‘सचिन– ए बिलियन ड्रीम्स’। हाल ही में इस फ़िल्म का टीज़र जारी किया गया है। सचिन– ए बिलियन ड्रीम्स का निर्माण रवि भगचंदका और निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया है।
सोशल मीडिया पर सचिन देने वालों का तांता लगा हुआ है। खेल जगत के लोगों से लेकर हर कोई सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहा है।