आज बॉलीवुड की खंडाला गर्ल यानि कि रानी मुखर्जी का जन्मदिन है। रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को एक बंगाली परिवार में हुआ। उनके पिता राम मुखर्जी एक फिल्म निर्देशक रह चुके हैं और उनकी माता एक गायिका रह चुकी हैं। रानी मुखर्जी की बेहतरीन अदाकारी के लोग दिवाने हैं।
करियर-
बी टाउन में अपने करियर की शुरूआत करने से पहले रानी मुखर्जी ने अपने पिता की एक बंगाली फिल्म बियेर फूल में छोटा सा किरदार निभाया। इसके बाद उन्हें सलीम अख्तर की फिल्म आ गले लग जा में काम करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने करने से इंकार कर दिया और फिर यह किरदार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने निभाया। इसके बाद जब रानी को फिल्म राजा की आएगी बारात के लिए प्रस्ताव आया तो वह यह किरदार करने को तैयार हो गईं। इस फिल्म को ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई।
Image Source :https://montymajeed2.files.wordpress.com/
इसके बाद फिल्म गुलाम में रानी ने काम किया और खंडाला गर्ल के नाम से जानी जाने लगीं। हालांकि इस फिल्म को भी कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद साल 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है से रानी को कामयाबी हासिल हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके अभिनय की तारीफ भी होती रही। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ब्लैक, हम तुम, वीर जारा, बंटी और बबली जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली।
अवार्ड्स-
रानी मुखर्जी को कई फिल्मों के लिए अवार्ड मिले हैं। उनके अच्छे अभिनय के कारण उन्हें ब्लैक, बंटी और बबली, मर्दानी जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए कई अवार्ड्स से नवाजा गया।
आदित्य चोपड़ा को बनाया लाइफ पार्टनर-
यह बात हर कोई जानता है कि रानी यशराज बैनर का एक खास चेहरा रह चुकी हैं। फिल्म मेकर यशराज के बेटे आदित्य चोपड़ा रानी को पसंद करने लगे और दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अप्रैल 2014 में रानी और आदित्य इटली में शादी कर ली।
Image Source :http://www.bollywoodcolor.com/
बेबी गर्ल आदिरा की बनी मां-
रानी ने साल 2015 दिसंबर को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम आदिरा है। रानी ने अपनी बेटी का नाम अपने और आदित्य के नाम को जोड़ कर रखा है।