26/11 की घटना को कौन भूल सकता है। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह घटना आज भी उन परिवारों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है जिनके करीबी इस आतंकवादी हमले में मारे गए। फिर भी किसी तरह अगर हम इस घटना को भूलने की भी कोशिश करते हैं तो कहीं ना कहीं से कोई इस घटना के जख्मों को फिर से ताजा कर देता है। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के लिए जहर उगल कर उस घटना की यादों को ताजा कर दिया है।
Image Source: http://cdn.thedailybeast.com/
वैसे तो हाफिज हर वक्त भारत के खिलाफ जहर उगलता ही रहता है, लेकिन इस बार उसने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर भारत को खुली चुनौती दी है। उसने ट्विटर पर एक बयान जारी कर साफ-साफ कहा है कि भारत कयामत तक मुंबई हमले में उसकी भूमिका साबित नहीं कर पाएगा।
हाफिज सईद ने इस बयान में कहा है कि ‘पाकिस्तान सरकार ने सुषमा स्वराज से कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं जवाब देता हूं। मुंबई हमले को सात साल हो गए, लेकिन भारत साबित नहीं कर पाया और कयामत तक साबित भी नहीं कर पाएगा।’ इसके साथ ही ट्विटर पर ट्विट भी किया है।
Image Source: http://s3.reutersmedia.net/
हाल ही में सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे से होकर आई हैं और दोनों देशों ने समग्र बातचीत के लिए हामी भरी है। साथ ही पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की सुनवाई में तेजी दिखाने का वादा भी किया है, लेकिन हाफिद सईद के इस तरह के बयान के सामने आने का केवल ये ही मतलब निकाला जा सकता है कि पाकिस्तान कहता कुछ है और करता कुछ और है।