शाह चिराग मस्जिद – हरे रंग से जगमगाती इस मस्जिद में बरसता है खुदा का नूर

0
427

पुराने समय में ईरान को एक शांत और उदारवादी देश के रूप में जाना जाता था पर वर्तमान में राजनीति और लोकतंत्र के दबाव में ईरान में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं पर आज भी ईरान में ऐसे कई स्थान देखने को मिल जाते हैं जो की यहां पर किसी को भी सुकून पहुंचने के लिए काफी हैं।

इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं ईरान की शानदार “शाह चिराग मस्जिद” के बारे में। यह मस्जिद न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि यहां आकर आप उस शांति का अनुभव भी कर सकते हैं जिसको कभी सूफी लोगों ने अपनी रूहानियत में पाया था, आइये जानते मस्जिद के बारे में विस्तार से।

shah-cheraghfunerary-monumentmosque-in-shiraz-iran-brothers-ahmad-and-muhammad1Image Source:

यह मस्जिद ईरान के शिराज में बनी हुई है और इस मस्जिद की खूबसूरती के साथ में इसकी यह भी एक विशेषता है कि यह मस्जिद सिर्फ मस्जिद ही नहीं है बल्कि यह मस्जिद और मजार का एक संगम है। इस मस्जिद का नाम “शाह चिराग” है, जिसका अर्थ होता है “रौशनी का बादशाह”, यह मस्जिद बाहर से देखने पर भले ही आपको साधारण लगे पर इसके अंदर जाने के बाद में आप इसकी खूबसूरती में खो जाते हैं।

shah-cheraghfunerary-monumentmosque-in-shiraz-iran-brothers-ahmad-and-muhammad2Image Source:

कहा जाता है कि 19वीं शताब्दी में यहां से गुजर रहें एक राहगीर को कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया और जब राहगीर ने इस स्थान पर खोजबीन की तो यहां पर किसी मुस्लिम संत की कब्र दिखाई दी, इसके बाद में यह स्थान इस्लाम की “शिया विचारधारा” का एक विशिष्ट स्थान बनता चला गया। इस मस्जिद की खूबसूरती को देखने के लिए बहुत से लोग यहां पर आते हैं, इस मस्जिद के अंदर आपको चारो और हरियाली नजर आती है, आपको इस मस्जिद के अंदर जाकर इसको लगातार देखते रहने का मन करेगा न कि इस स्थान से जाने का। इस मस्जिद के साथ में मजार भी बनी है जो की इस मस्जिद के निर्माण से पहले यहां पर राहगीर को मिली थी, बहुत से लोग इस मजार पर जाकर दुआ आदि मांगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here