पुराने समय में ईरान को एक शांत और उदारवादी देश के रूप में जाना जाता था पर वर्तमान में राजनीति और लोकतंत्र के दबाव में ईरान में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं पर आज भी ईरान में ऐसे कई स्थान देखने को मिल जाते हैं जो की यहां पर किसी को भी सुकून पहुंचने के लिए काफी हैं।
इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं ईरान की शानदार “शाह चिराग मस्जिद” के बारे में। यह मस्जिद न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि यहां आकर आप उस शांति का अनुभव भी कर सकते हैं जिसको कभी सूफी लोगों ने अपनी रूहानियत में पाया था, आइये जानते मस्जिद के बारे में विस्तार से।
Image Source:
यह मस्जिद ईरान के शिराज में बनी हुई है और इस मस्जिद की खूबसूरती के साथ में इसकी यह भी एक विशेषता है कि यह मस्जिद सिर्फ मस्जिद ही नहीं है बल्कि यह मस्जिद और मजार का एक संगम है। इस मस्जिद का नाम “शाह चिराग” है, जिसका अर्थ होता है “रौशनी का बादशाह”, यह मस्जिद बाहर से देखने पर भले ही आपको साधारण लगे पर इसके अंदर जाने के बाद में आप इसकी खूबसूरती में खो जाते हैं।
Image Source:
कहा जाता है कि 19वीं शताब्दी में यहां से गुजर रहें एक राहगीर को कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया और जब राहगीर ने इस स्थान पर खोजबीन की तो यहां पर किसी मुस्लिम संत की कब्र दिखाई दी, इसके बाद में यह स्थान इस्लाम की “शिया विचारधारा” का एक विशिष्ट स्थान बनता चला गया। इस मस्जिद की खूबसूरती को देखने के लिए बहुत से लोग यहां पर आते हैं, इस मस्जिद के अंदर आपको चारो और हरियाली नजर आती है, आपको इस मस्जिद के अंदर जाकर इसको लगातार देखते रहने का मन करेगा न कि इस स्थान से जाने का। इस मस्जिद के साथ में मजार भी बनी है जो की इस मस्जिद के निर्माण से पहले यहां पर राहगीर को मिली थी, बहुत से लोग इस मजार पर जाकर दुआ आदि मांगते हैं।