आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में मानव प्रकृति से जैसे-जैसे दूर होता चला गया वैसे-वैसे उसकी परेशानियां और बीमारियां बढ़ती गई। गांवों की बात करें तो वहां प्रकृति का सानिध्य सहज ही मिल जाता है। यही कारण है कि गांव के निवासी शहर के लोगों से ज्यादा दीर्घजीवी होते हैं। हालांकि हर कोई प्रकृति के पास तो रहना चाहता है, लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है बहुमंजिला इमारतों में रहना लोगों की मजबूरी बनती जा रही है और लोग प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। परन्तु, कहते हैं न कि जहां चाह वहां राह। इटालियन आर्किटेक्ट स्तेफानो बोएरी 117 मीटर ऊंचे एक ऐसे 36 मंजिला हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिससे निवासियों को ऐसा लगेगा मानो वे एक हरे-भरे उपवन में रह रहे हैं।
Image Source: http://gustakhimaaf.com/
Lausanne, Switzerland में स्थित इस इमारत में 100 बड़े पेड़, 6000 झाड़ियां और 18000 छोटे पौधे लगाए गए हैं। बोएरी इससे पहले भी मिलान में 110 और 76 मीटर के इस तरह के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। देखा जाए तो यह एक अच्छी शुरूआत है क्योंकि जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। जैसे- जैसे प्रदूषण बढ़ेगा वैसे ही बीमारियां भी बढ़ेंगी। इसलिए जरूरी है कि हम भी इससे कुछ शिक्षा लें और अपने घरों में या उनके आस-पास पेड़ पौधे लगाएं।
Image Source: http://gustakhimaaf.com/
हम आपको बोएरी की इस बिल्डिंग की कुछ फोटो दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप जरूर अच्छा फील करेंगे।