देखा जाए तो हर देश की संस्कृति उसके पर्यावरण और जन जीवन के ऊपर काफी निर्भर करती है, इस प्रकार के बहुत से देश हैं जहां पर कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो की सामान्य मानव के लिए काफी डरावने होने के साथ बहुत आश्चर्य भी पैदा करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बता रहें हैं। असल में इस देश में किसी भी व्यक्ति की मौत से पहले उसकी कब्र खोद दी जाती है। हालांकि यह किसी भी व्यक्ति के लिए काफी डराने वाला होता है पर जैसा की पहले बताया जा चुका है कि हर देश की संस्कृति उसके पर्यावरण के ऊपर काफी निर्भर करती है, तो यहां भी असल में मामला कुछ ऐसा ही है। आइये जानते हैं इस देश के बारे में और आपको बताते हैं कि यहां पर ऐसा क्यों हो रहा है।
Image Source :http://hindinews24-d50.kxcdn.com/
इस देश का नाम है पाकिस्तान। आज के समय में ऐसा कोई इंडियन नहीं होगा जो इस नाम से परीचित नहीं हो, पर मौत से पहले कब्र खोदने की घटना शायद आप लोगों के लिए नई होगी। चलिए आपको बताते हैं की पाकिस्तान में मौत से पहले कब्र खोदने का क्या राज है। जैसा की आप जानते हैं कि वर्तमान समय में गर्मी काफी पड़ रही है और बहुत से लोगों की मौत इस गर्मी के कारण अपने देश में हो रही है पर ऐसा नहीं है की गर्मी के कारण सिर्फ भारत ही परेशान है, आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस गर्मी से भारत से भी ज्यादा पाकिस्तान परेशान है। पाकिस्तान में लगातार गर्मी से मौतें हो रही हैं और किसी भी प्रकार की सहायता का वहां के लोगों पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है और लगातार लोग बीमार पड़ रहें हैं, जिसके कारण मौतों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है इसलिए इस बात को ध्यान में रख कर करांची में सामूहिक कब्र खोदी जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को एक साथ दफन किया जा सकें। हालांकि पाकिस्तान का एक अखबार यह बताता है की अभी कम लोग ही गर्मी के कारण मारे गए हैं पर वहां पर कब्र खोदने का कार्य पहले से ही शुरू हो चुका है, जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल पाकिस्तान में 1300 लोगों की मौत गर्मी के कारण बीमार होने से हुई थी पर पंजाब प्रांत में अभी तक सिर्फ 20 लोग ही लू के कारण मरें हैं और वर्तमान में जो लोग इस कब्रों को खुद रहें हैं वो भी लगातार बीमार पड़ते जा रहें हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल पाकिस्तान के 2 करोड़ की आबादी वाले शहर में सैकड़ो मर चुके लोगों की लाशों के लिए जगह कम पड़ गई थी और पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन को लगभग 650 शवों को खुले स्थान में ही रखना पड़ा था, इस बार ऐसी स्थिति न आये इसलिए यह कार्य पाकिस्तान में तेजी से चल रहा है।