नोटबंदी की घोषणा के बाद में देश के लोग आज भी बैंको की लाइन में खड़े नजर आते हैं, वहीं हालही में सरकार ने अभी “आटाबंदी” का भी फैसला लेकर इस दिशा में निर्देश जारी कर दिए हैं, देखा जाए तो देश की जनता को इस फैसले से एक बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि आटा एक ऐसी वस्तु है जिसका प्रयोग हम लोग प्रतिदिन अपने भोजन में करते हैं। आइए जानते है कि सरकार ने इस आटाबंदी पर क्या निर्देश दिए हैं।
Image Source:
सबसे पहले आप यह जान लें कि आटाबंदी की सरकार द्वारा की गई घोषणा “एपीएल राशनकार्ड” धारकों पर ही लागू होगी यानी बीपीएल कार्डधारकों पर इस सरकारी आदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि बात हिमाचल प्रदेश की ही करें तो यहां पर करीब 12 लाख एपीएल राशनकार्ड धारक हैं। जिनको अगले साल मार्च तक राशन डिपो से सस्ता आटा नहीं दिया जाएगा। इस बात से एपीएल राशनकार्ड धारकों में काफी रोष व्याप्त है। जनता को अभी तक 111 रूपए में 13 किलों आटा राशन डिपो से मिलता था, अब वही आटा 416 रूपए में मिलेगा। वर्तमान में जहां बैंको के बाहर लाइन लगाकर लोग अपने पैसे के लिए खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा आटा निर्देश दे देने से जनता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी।