गूगल और फेसबुक के निर्माता पहले भी कई बार एक साथ मिल कर कई कार्य कर चुके हैं, लेकिन इस बार फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई साथ मिलकर एक फाउंडेशन की शुरूआत करने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि अब आप यही सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है। दुनिया में तो कई तरह के फाउंडेशन हैं, लेकिन आपको बता दें कि गूगल और फेसबुक मिलकर जिस फाउंडेशन का निर्माण करने जा रहे हैं वो बहुत खास है।
इस फाउंडेशन को भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर बनाया जाएगा। इस फाउंडेशन के निर्माण का फैसला लेने का ख्याल इन दोनों के मन में एक फिल्म को देख कर आया। अब आपको यह भी बता दें कि जिस फिल्म ने गूगल और फेसबुक के संस्थापकों को इस फाउंडेशन के निर्माण के लिए प्रेरित किया वो फिल्म रामानुजन के जीवन पर बनी ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’ है।
Image Source :http://cdn.ndtv.com/
हाल ही में रूसी अरबपति व डिजिटल स्काई तकनीक के निर्माता यूरी मिलर ने मैथ्यू ब्राउन की ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’ फिल्म की स्क्रीनिंग की थी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग का पूरा आयोजन सिलिकॉन वैली में किया गया था। इस स्क्रीनिंग में अमेरिका के बहुत से जाने माने चेहरों को बुलाया गया था। इस आयोजन में पिचाई, गूगल के संस्थापक सगेंई ब्रिन, जुकरबर्ग, ओगुलुम वीआर के सीईओ ब्रेंडन इर्बी आदि कई मशहूर चेहरे भी शामिल थे।
इस फिल्म में रामानुजन के जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश की गई है। सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म को देखने के बाद वहां मौजूद हर शख्स बहुत भावुक हो गया था तथा इसके बाद ही पिचाई और जुकरबर्ग सहित अन्य कुछ और लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया कि वो रामानुजन के नाम पर एक फाउंडेशन का निर्माण करेंगे।