भारत में नॉर्थ ईस्ट में बसा मिजोरम राज्य ऐसे तो उसकी प्राकृतिक सौंदर्य, रसीले धान, हस्तशिल्प और झरनों के लिए काफी प्रसिद्ध है, लेकिन मिजोरम की एक एक और बात है जो इसे दूसरे राज्यों से अलग करती है। वह है वहां पर रहने वाले लोगों की ईमानदारी।
Image Source:
जी हां, मिजोरम के लोग काफी ईमानदार भी होते हैं। मिजोरम में छोटे छोटे किसान जो कि फल, सब्जियां, सूखी मछली और फलों का रस बेचकर अपना घर चलाते हैं, इन्हीं लोगों के बारे में हम बात कर रहे हैं, कि यह लोग काफी ईमानदार होते हैं।
Image Source:
आईजोल से लगभग 65 किमी दूर ऐसी दुकाने होती हैं, जहां पर ग्राहक तो होते हैं, लेकिन सामान बेचने के लिए दुकानदार नहीं होते हैं। हर दुकान में आपको एक तख्ती रखी हुई नजर आएगी, इस तख्ती में सामान की कीमत लिखी होती है, इसी के साथ बगल में एक पेटी रखी होती है, जिसमें सामान खरीदने की कीमत लिखी होती हैं। अगर सामान खरीदने वाले पर खुले पैसे ना हो तो बगल में कुछ खुले पैसे भी रखे होते हैं। इतनी ईमानदारी आपने कहीं देखी नहीं होगी, लेकिन मिजोरम में किसान इसी तरह सब्जी और फल बेचा करते हैं।