दुबई से कोच्चि आ रहें स्पाइसजेट के एक प्लेन में लाखों के मिले सोने से बहुत से लोग हैरान हैं और उनको यह बात बहुत आश्चर्यचकित कर रही है पर यह बात बिल्कुल सही है कि प्लेन में लाखों का सोना मिला है। असल में यह सोना एक व्यक्ति ने प्लेन के टॉयलेट में छिपा कर रख दिया था, इसके बाद प्लेन के स्टॉफ को उस व्यक्ति की गतिविधियों से उस पर शक बना जिसके चलते प्लेन के रनवे पर उतरते ही सोने और उस व्यक्ति को कस्टडी में ले लिया गया है।
क्या है पूरा मामला –
Image Source :http://www.catchmaster.com/
असल में स्पाइसजेट का प्लेन एसजी-18 दुबई से कोच्चि आ रहा था। इस दौरान प्लेन के स्टाफ को एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ। क्रू मेंबर ने उस समय कंटेनर के खोले जाने और बंद किये जाने की आवाज सुनी जब वह व्यक्ति प्लेन के टॉयलेट में था। वह जल्दी-जल्दी टॉयलेट में जा रहा था इसलिए प्लेन के क्रू स्टाफ ने प्लेन के टॉयलेट की तलाशी ली। लोगों के मुताबिक उस व्यक्ति का व्यवहार हवाई अड्डे और उड़ान के दौरान भी बहुत संदिग्ध लग रहा था। प्लेन के टॉयलेट की जांच के दौरान ही वहां पर सोना मिला, जिसका वजन करीब 1 किलो है, यह सोने की छड़ों के रूप में है। यह सोना अखबार में लपेटकर यात्री ने टॉयलेट में लगे हुए टिशू पेपर बॉक्स के पीछे छुपाया था। हवाई अड्डे पर उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोने की छड़ें भी कस्टम विभाग ने अपने अंडर में ले ली हैं।