अच्छे दिन – अब भारत में लड़कियों को मिलेगी नर्सरी से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा

0
483
Girls to get free education from nursery to PHD in india

 

लड़कियों के लिए शिक्षा अनिवार्य है इसलिए अपने देश के एक राज्य ने लड़कियों के लिए नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है। देखा जाए तो यह एक अच्छा कदम है सरकार के इस कदम से अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में लड़कियां शिक्षित हो सकेंगी। अपने देश में पहले से ही शिक्षा के स्तर को सही करने के लिए कई कदम उठायें गए हैं, पर आज भी बहुत बड़ी संख्या में लोग अशिक्षित ही हैं, इसलिए अब सरकार ने अपनी एक नई योजना चलाई है जिसके अनुसार लड़कियों को नर्सरी से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। आइए जानते हैं कि किस प्रदेश की सरकार ने यह योजना शुरू की है।

Girls to get free education from nursery to PHD in indiaimage source:

आपको सबसे पहले हम यह बता दें कि लड़कियों की शिक्षा के लिए यह पहल “पंजाब सरकार” ने की है। कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया था, जिसमें लड़कियों की शिक्षा के लिए अच्छा प्रावधान रखा गया था। इस प्रावधान के मुताबिक राज्य की लड़कियों की फीस माफ कर दी जाएगी तथा उनको फ्री में पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस प्रावधान में यह भी कहा गया है कि किताबों को ऑनलाइन भी अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र सीधे साइट से किताबों को डाउनलोड कर सके। यह सब कार्य अगले सत्र से शुरू करने की बात अमरिंदर सिंह ने कही थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 13 हजार प्राइमरी स्कूलों तथा 48 सरकारी कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरूआत कराने की बात भी कहीं।

देखा जाए तो लड़कियों की शिक्षा दर बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाया यह कदम एक सराहनीय पहल है, साथ ही मुफ्त वाई-फाई सेवा से छात्राएं ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से परिचित हो सकेंगी। भारत के बाकी राज्यों की सराकरों को भी इस पहल से प्रेरणा लेकर अपने अपने प्रदेशों में कुछ ऐसा ही कदम उठाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here