एक लड़की अपनी शादी के दौरान अपने भावी पति से मन ही मन कुछ वादे करती है। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही वादों के बारे में…
Image Source: http://www.cooladvices.com/
1-पास्ट में मेरे भले ही रिलेशनशिप्स रहे हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करूंगी। अगर हमने फ्यूचर एक साथ गुजारने का फैसला किया है तो वो सिर्फ इसलिए क्योंकि तुमने मेरे दिल और जिंदगी में जगह बनाई है।
2-मेरे साथ रहना इतना भी आसान नहीं है लेकिन मैं कोशिश करूंगी कि तुम्हें मैं कोई परेशानी ना होने दूं। चाहे इसका मतलब सुबह तुम्हें बेड टी देने से हो या फिर अगर तुम्हें अपने बोरिंग कुलीग्स के बारे में मुझसे बात करनी है और इसके लिए मुझे अपना फोन साइड रखना हो।
3-मैं हमेशा तुम्हारे पेरेंट्स से ज्यादा अपने माता-पिता से प्यार करूंगी। लेकिन उन्हें इसका कभी पता नहीं चलने दूंगी। मैं उन्हें बहुत सम्मान दूंगी और उनकी बातों से डिसएग्री नहीं करुंगी। वो हमारे लिए जो भी फैसला लेंगे वो मैं मानूंगी चाहे वो मेरे हिसाब से हो या नहीं। क्योंकि उनकी बदौलत ही आज तुम मुझे मिले हो।
4-मैं चाहे तुम्हारे दोस्तों के साथ गहरी दोस्ती ना करना चाहूं लेकिन उनसे हमेशा पोलाइट मैनर के साथ ही मिलूंगी। चाहे मैं उन्हें पसंद ना करूं या नहीं।
Image Source: http://www.jelegantintroductions.com/
5-मैं हमेशा तुम्हारे सपने को साकार करने के लिए तुम्हारा साथ दूंगी। तुमसे ये भी एक्सपेक्ट करूंगी कि तुम भी मेरे सपने पूरे करने में मेरा साथ दो। जो सपने हमने साथ देखे हैं वो तो एक साथ पूरे करने ही हैं।
6-मैं वर्जिन हो भी सकती हूं और नहीं भी। लेकिन इस बात का यहां कोई लेना देना नहीं है। जैसा की इस बात का भी कोई मतलब नहीं है कि तुम वर्जिन हो या नहीं।
7-मैं शायद कभी नाराज हो जाऊं और गुस्से में कुछ ऐसा कह दूं जो मैं कहना नहीं चाहती हूं। लेकिन मैं कभी हमारे रिश्ते के लिए उम्मीद नहीं छोड़ूंगी। इसलिए प्लीज मेरा साथ देना। मैं कुछ देर में अपना गुस्सा भूल जाती हूं। जब भी हम एक दूसरे से नराज होंगे, मैं हमेशा तुम्हारी बातसुनूंगी। किसी भी बात को उम्र भर के लिए दिल से नहीं लगाऊंगी।