सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होने का मतलब है इनका और वीडियो से अलग होना। दरअसल यह वीडियो चीन की है जहां पर एक प्रतियोगिता होने जा रही है। यह प्रतियोगिता कोन विद ड्रिल चैलेंज के नाम से प्रसिद्धध है। इसमें प्रतियोगियों को ड्रिल मशीन में लगी छल्ली को खाकर खत्म करना होता है। इस प्रतियोगिता में इस लड़की ने भाग लिया और रोमांच के चक्कर में अपनी खूबसूरती पर ही दाग लगा लिया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि प्रतियोगिता के दौरान ड्रिल की स्पीड तेज होने की वजह से छल्ली खाने वाली लड़की की जान पर बन आई। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
जैसा कि आप देख रहे होंगे, लड़की ने एक सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी है और अपने बालों को भी खुला छोड़ा हुआ है। इसी के साथ बगल में एक आदमी भी खड़ा हुआ है, जो कि वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उसने ड्रील मशीन पकड़ रखी हुई है। इसी ड्रील मशीन में छल्ली को फंसाया गया है। प्रतियोगिता शुरू होते ही लड़की छल्ली खाना शुरू कर देती हैं। लड़की छल्ली खाने के लिए अपना मुंह खोलती हैं और देखते ही देखते लड़की के बाल ड्रील मशीन में फंस जाते हैं और लड़की अपने आधे बालों से हाथ धो बैठती है।
Video Source: youtube.com
इसे देख जब ड्रिल पकड़ने वाला आदमी ड्रिल को रोकने की कोशिश करता है, तब तक लड़की के बाल ड्रिल में फंसकर टूट जाते हैं। इस घटना के होते ही लड़की हेयर स्पेशिलिस्ट के पास गईं और अपने बालों को चेकअप कराया तो उसे बताया गया कि उनके बाल आने में समय लगेगा, ऐसे में लड़की की खूबसूरती पर दाग तो लग ही गया। यह वीडियो 16 सैकेंड की है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही काफी आलोचना हो रही हैं।