जाने क्यों उगे इस लड़की के शरीर में भालू जैसे बाल

0
622

बांग्लादेश में रहने वाली महज बारह साल की बिथी अख्तर एक ऐसी अजीबो गरीब बीमारी से जूझ रही हैं जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के कारण उसके शरीर के सभी हिस्सों में मोटे और काले बाल उग रहे हैं, जिस कारण उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

इस बीमारी से जूझ रहे पीड़ित के सारे शरीर में काले बाल उग जाते हैं। इसी के साथ जैसे जैसे पीड़ित की उम्र बढ़ती जाती है, वैसे वैसे यह बीमारी और गंभीर होती जाती हैं। इस बीमारी की शुरुआत तब हुई, जब अचानक पिछले साल उसके ब्रेस्ट साइज तेजी से बढ़ गए, इसी के साथ उनका वजन इतना अधिक हो गया कि उससे सीधे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था।

wolf_2840782aImage Source :http://img.thesun.co.uk/

इस बीमारी के कारण बिथी का स्कूल जाना भी छुट गया, क्योंकि स्कूल के बच्चे उसका मजाक बनाने लग गए थे, जिस कारण मां ने उसका स्कूल जाना बंद करवा दिया था। बिथी की मां ने बताया कि बिथी को यह बीमारी पिछले एक साल से होनी शुरू हुई। इसकी शुरुआत होते ही उन्होंने कई डॉक्टरों से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर के इलाज से सिर्फ शरीर में होने वाले बालों का बढ़ना बंद हुआ। इसके बाद बिथी को सीने में दर्द की शिकायत भी रहने लगी, जिसके बाद उसकी ग्रोथ असामान्य हो गई।

2f4c1da1fd47bc3df9d2229821af523ac4021a7d-tc-img-previewImage Source :http://dc-cdn.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

बिथी के पिता अब्दुल रज्जाक मोटरसाइकिल पर लोगों को बैठाकर अपना घर चलाते हैं, इस काम को करने के बाद वह करीब 2892 रुपए ही कमा पाते हैं। इसके अलावा उन्होंने बेटी के इलाज के लिए बैंक से दस हजार रुपए का लोन भी लिया है और उसे शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उनका कहना है कि बेटी की हालत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है, वह अपनी बेटी को सामान्य जीवन देना चाहते हैं।

220043-3Image Source :https://thenypost.files.wordpress.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here