आमतौर पर लोग अपने घर में घुसने वाले चूहे और कॉकरोच से परेशान हो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई गॉडजिला जितना बड़ा जानवर आपका दरवाजा खोलने की कोशिश करेगा तो क्या होगा? जाहिर सी बात आपकी सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाएगी और आपके होश उड़ जाएंगे। ये हम कोई काल्पनिक कहानी नहीं बना रहे हैं बल्कि आपको थाइलैंड में हुई एक घटना से रूबरू करा रहे हैं। जी हां! थाइलैंड में रहने वाले अतनाई थाईयॉनओन्ग नाम के शख्स के होश उड़ गए जब छिपकली को अपने घर के दरवाजे को खोलते देखा। ये कोई आम छिपकली नहीं थी बल्कि ये छिपकली दिखने में किसी सामान्य व्यक्ति के बराबार थी। इस असामान्य छिपकली की तस्वीर आप दिए गए फोटो में देख सकते हैं।
ये छिपकली दिखने में इतनी खतरनाक थी कि लोगों ने इसे देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि अतनाई थाईयॉनओन्ग ने इसकी तस्वीर और हादसे की वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की। गौरतलब है कि थाईलैंड में इन छिपकलियों को शुभ माना जाता है।
आप इस छिपकली का वीडियो नीचे देख सकते है, जिसमें इसको भगाने की कोशिश की जा रही है।