अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हमारे देश में हर परिवार अपने बच्चों को 21 साल में ग्रेजुएशन, 24 साल में एक बढ़िया सी जॉब और ज्यादा से ज्यादा 28 साल तक एक अच्छा सा पार्ट्नर देखकर शादी कराने की सोचता है। हम जिस देश में रहते हैं वहां की मानसिकता ही कुछ ऐसी है। यहां लड़कों को तो फिर भी एक बार के लिए शादी करने और अपने करियर को दिशा देने के लिए समय दे दिया जाए, लेकिन लड़कियों को तो ये छूट भी नहीं मिलती है। घरवाले पढ़ाई खत्म होते ही, जॉब लगते ही बस एक अच्छा सा लड़का देखकर उनकी शादी की तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन उम्र के 20वें पड़ाव में ही शादी कर देना क्या ठीक है। शादी के अलावा भी बहुत कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आप कर सकते हैं। अरे भई शादी के लिए तो पूरी उम्र पड़ी है। इसके लिए जल्दबाजी क्यों करनी, सही वक्त आने पर हो जाएगी शादी भी। आप सब यह अच्छी तरह से जानते हैं कि शादी के बाद रिश्तों की आपाधापी में लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि फिर अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते। सभी को अच्छे से पता है कि शादी से पहले का ये वक्त ही अपने मर्जी से जिंदगी जीने का बेस्ट टाइम होता है। इसे हर किसी को खुलकर इंजॉय करना चाहिए।
Image Source: http://lifestyle.jagranjunction.com/
आप हमेशा देखते होंगे कि आपके साथ के आपके फ्रेंड्स, आपके रिश्तेदार फेसबुक पर अपने हनीमून की पिक्चर्स डाल रहे हैं। अपनी गर्लफ्रेंड या फिर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटोज डालकर अपने लाइक बढ़ा रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि आप इन सबको देखकर काफी परेशान होते हैं। तो आप इन सब को बंद किजिए और यह सोचिए की आपके पास इन सब को करने के लिए अभी बहुत वक्त हैं, लेकिन उनके पास आप जैसा वक्त नहीं है। ऐसे में आप सबकुछ भूलकर फेसबुक बंदकर निकल जाइए एक अंजानी जगह पर घूमने के लिए जहां इन सब से आपको राहत मिल सके।
Image Source: http://images.patrika.com/
कहते हैं कि गुजरा वक्त कभी वापस नहीं आता जो है, आज है। यही सोचकर अपने सारे शौक पूरे करिए। हर किसी इंसान का कोई ना कोई ऐसा शौक जरूर होता है जो अधूरा रह जाता है, जिसे वो पूरा करना चाहता है। आप भी उनमें से अलग नहीं हैं। यही सही समय है, कर लीजिए अपने सभी शौकों के पूरा।
ये उम्र अपने आपको पर्फेक्ट रखने के लिए बिल्कुल सही है। अपनी बॉडी को एकदम टोन रखने के लिए जिम जाइए। किसी ना किसी खेल में हिस्सा लीजिए। एक बार फिर चले जाइए अपने बचपन की यादों में और दोबारा डूब जाइए उन मस्तियों में।
Image Source: http://images.patrika.com/
अगर आप अपनी जिन्दगी को करीब से जानना चाहते हैं तो अपनी लाइफ में एक बार अकेले रहने का मौका जरूर ढूंढ़िए। अकेला रहना लोगों को बहुत कुछ सिखा जाता है।
कई बार ऐसा देखा जाता है कि बहुत से लोग अपने माता-पिता के कहने या फिर परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए जॉब करने लगते हैं। ऐसी जॉब जिसे करना उनके लिए एक बोझ होता है। अब ऐसी जॉब को छोड़िए और वो करिए जिसे आप पसंद करते हों।
आप मानें या ना मानें, शादी के बाद आपका ज्यादातर समय आपके पार्टनर का हो जाता है। इसलिए शादी से पहले जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके अपने माता-पिता के साथ टाइम बिताएं। एक बार फिर बच्चे बनकर उन यादों को जिएं।
हर किसी इंसान का कोई ना कोई सपना होता है। कोई बड़ी गाड़ी या कोई घर खरीदने का सपना देखता है। अभी हो सकता है आपके लिए इन सपनों को पूरा करना आसान ना हो, लेकिन बचपन में जैसे आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी चीज को पाने के लिए गुल्लक लेते थे, आज भी उसी तरह एक गुल्लक बनाकर उन सपनों को पूरा करने की कोशिश कीजिए। यकिन मानिए इन सबको करके आपको कभी ना भूलने वाली ख़ुशी मिलेगी।