एफटीआईआई को मिल ही गया उसका चेयरमैन

0
231

2015 का सबसे विवादित रहा एफटीआईआई मामला आज फिर से सुर्खियों में है। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह किसी का विरोध या पुरस्कार लौटाने से संबंधित नहीं है बल्कि खबर कुछ और ही है। सुनने में आ रहा है कि छह महीने पहले चेयरमैन पद के लिए चुने गए अभिनेता गजेंद्र चौहान शुक्रवार से अपना कार्यभार संभालाने जा रहे हैं।

gajendra-chauhanImage Source: http://static.dnaindia.com/

इस पद के लिए गजेंद्र के चयन को फिल्म संस्था के छात्रों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई लोगों से भी विरोध का सामना करना पड़ा था। 139 दिनों का यह विरोध इस हद तक बढ़ गया था कि चार महीने तक एफटीआईआई के छात्र हड़ताल पर रहे। केंद्र सरकार के प्रतिनिधित्व से छात्र ने दिल्ली में मुलाकात भी की, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। जिसके बाद छात्रों ने हड़ताल समाप्त कर दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखेंगे। अब सब कुछ समाप्त हो गया है क्योंकि एफटीआईआई ने आखिरकार अपना चेयरमैन चुन लिया और अब यह फैसला बदलने वाला नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here