देखिए इस छिपकली को कैसे आ रहा गुस्सा

-

गुस्सा किसे नहीं आता। कभी हम अपनों से नाराज हो जाते हैं तो कभी बाहर के लोगों से। अगर कुछ हमारी पसंद का ना हो तो गुस्सा आना लाजमी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ये नाराजगी सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है बल्कि पशु पक्षियों को भी गुस्सा आता है। यह बात अलग है कि हम इंसान चिल्लाकर या किसी से लड़ झगड़ कर अपनी नाराजगी जाहिर कर लेते हैं, लेकिन ये पशु पक्षी बोल या चिल्ला नहीं सकते। फिर भी अपनी क्षमता के अनुसार ये किसी बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर जरूर करते हैं। तो चलिये देखते हैं एक छोटी सी छिपकली किस तरह से गुस्सा कर सकती है।

Exif_JPEG_PICTURE

Image Source:

वीडियो में दिख रही यह छिपकली एक बात से नाराज है। जिसकी वजह से यह पूरे तैश में आ गई है और काफी देर तक अपने गुस्से का इजहार कर रही है। आपको बता दें कि ये वीडियो बनाया है एक टूरिस्ट ने। इस टूरिस्ट ने ही इस छिपकली को इतना छेड़ा कि वो गुस्से में आकर उस पर हमला करने पहुंच गई। यही नहीं छिपकली इतने गुस्से में थी कि उसने अपने नेक फ्रिल भी खोल लिए थे। इस छिपकली के गुस्से ने यह बात एक बार फिर से जाहिर कर दी कि कभी किसी को छोटा समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Video Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments