जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वो खुद उसमें गिरता है, यह बात सच साबित हुई अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने। नवाज शरीफ ने कूटनीतिक बिसात बिछा कर कश्मीर का मसला उठाया और भारत पर बातचीत तोड़ने का इल्जाम लगा कर वो भारत को घेरने की फिराक में थे, तभी एक शख्स खड़ा होकर बलूचिस्तान की आजादी के लिए नारे लगाने लगा।
विरोध में नारों को सुन कर नवाज शरीफ हैरत में पड़ गए, लेकिन नारेबाजी जारी रही। विरोध जताने वाला यहीं नहीं रुका, उसने नवाज को ओसामा बिन लादेन का साथी तक कह डाला और हाथ में रखे बैनर को भी लहराया। विश्व मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले नवाज शरीफ ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि उनका इस तरह से विरोध होगा और उन्हें पाकिस्तान के घरेलू मुद्दे पर विदेशी सरजमी पर इस तरह से घेरा जाएगा। नवाज शरीफ यूएन में भाषण के दौरान कश्मीर मुद्दे को खूब उछाला था, लेकिन उन्हें अपने ही लोग देश के अंदरूनी मामले में इस तरह से शर्मसार करेंगे यह कभी नहीं सोचा होगा नवाज शरीफ ने।
गौरतलब है कि पाकिस्तान भारत पर सैन्य ताकत बढ़ाने का आरोप लगा कर अपनी न्यूक्लियर पावर को छिपाने का असफल प्रयास कर रहा है, जिसे दुनिया भलीभांति समझती है।