उत्तराखंड में 90 दिन बाद भी आग जारी

0
418

उत्तराखंड के जंगलों में 90 दिन बाद भी आग जारी है, जो कि अब देहरादून और ऋषिकेश तक जा पहुंची है। सेटलाइट से मिली तस्वीरों के अनुसार एनडीआरफ (नेशनल डिज़ास्टर रेसपॉन्स फोर्स) ने इस भयानक आग पर 70 प्रतिशत तक काबू पा लिया है, लेकिन अभी तक आग विकराल ही लग रही। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है कि एनडीआरएफ के सैकड़ों कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं।

एनडीआरएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने जानकारी दी कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरों के अनुसार आग से प्रभावित क्षेत्रों की संख्या 427 से घटकर 110-115 हो गई है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन लकड़ी माफिया और तस्करों पर शक की सुई घूम रही है। जंगलों में लगी आग के कारण उत्तराखंड के 13 जिले प्रभावित हैं। नैनीताल में रामनगर के जंगलों से लेकर देहरादून के शिवालिक रेंज में भी आग ने कहर बरपाया है।

एनडीआरएफ, पीएमओ, गृह और पर्यावरण मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। केंद्र की बनाई टीम के चार सदस्य राज्य में मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टरों की सहायता ली जा रही है। आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए 3 से 4 दिन का समय और लग सकता है। एनडीआरएफ के कर्मचारियों के अलावा लगभग 6000 कर्मचारी आग को रोकने के लिए जुटे हैं।

helicopter1Image Source :http://images.indianexpress.com/

2 फरवरी को पता चली थी पहली घटना

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता बाद में लगाया जाएगा अभी आग पर काबू पाना प्राथमिकता है। आग की पहली तस्वीर 2 फरवरी को सामने आई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2012 में भी उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी थी, जिसके चलते उत्तराखंड को दो हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र का नुकसान झेलना पड़ा था।

uttrakhand-forest-firesmImage Source :http://www.punjabtoday.in/

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आग का कहर

उत्तराखंड के जंगलों में तो आग का कहर बरपा ही है, इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी लगभग 400 हेक्टेयर वन भूमि भी आग की चपेट में है। शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर जैसे जिले आग से प्रभावित हैं। आपको बता दें कि सिर्फ शिमला में ही 100 हेक्टेयर में आग फैली हुई है, जहां पर आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। सिर्फ हिमाचल और उत्तराखंड में ही नहीं जम्मू-कश्मीर के रजौरी में भी आग का कहर है। हालांकि धुंध के कारण एयरफोर्स के ऑपरेशन में थोड़ी देर हुई। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि आग को बुझाने के लिए सैटेलाइट की मदद भी ली जा रही है।

395221-pti-shimla-fireImage Source :http://static.dnaindia.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here