बांस के वृक्षों पर अचानक लगने लगे फूल, लोगों में फैला भय और डर, जानिए इस रहस्य को

-

बांस के पेड़ पर 20 वर्ष बाद अचानक फूल आने लगे तो लोगों में वो दहशत फैलने लगी जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश की है। यहां के कोलेंग परिक्षेत्र तथा माचकोट बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन वन परिक्षेत्रों में बड़ी संख्या में बांस के वृक्ष लगें हैं। इन वृक्षों पर 20 वर्ष बाद अब अचानक से फूल आने लगे और भीरा सूखने लगी है। बांस के बीज खाने के कारण चूहों की संख्या भी बढ़ने लगी है जिसके कारण आसपास के गावों के निवासियों में भय तथा डर फैल गया है। इसके अलावा लोगों में अकाल की आकांशा ने भी जन्म ले लिया है।

40 वर्ष बाद लगते हैं फूल –

Flowers growing on bamboo trees scared people, know the secret 1image source:

बस्तर विवि के पूर्व कुलपति रह चुके डॉ एम.एल नायक कहते हैं कि इस क्षेत्र में लगभग 40 प्रजातियों के बांस पाए जाते हैं और इनमें 2 से लेकर 40 वर्ष में फूल उगते है। इस समय चक्र के साथ भीरा सूखने लगती है तथा बांस के पेड़ भी सूखने लगते हैं। इन बीजों को यदि आप देश में किसी भी स्थान पर रोपेंगे तो अपने समय के अनुसार उन पर फूल आएंगे और भीरा सूखने लगेगी।

जंगल में बढ रहें हैं चूहें –

Flowers growing on bamboo trees scared people, know the secret 2image source:

बांस के फूल आने के बाद जंगल में चूहों की संख्या भी बढ़ गई है। असल में जब बांस के पेड़ पर फूल आने लगते हैं तो उनके पेड़ो से बीज भी झड़ते हैं। इन बीजों को चूहे बड़े शौंक से खाते है और 8 से 15 दिन के भीतर प्रजनन करते हैं। इस कारण चूहों की संख्या लगातार बढ़ती रहती है। डॉ नायक इस बारे में बताते हैं कि आसाम में इस वजह से आकाल आ गया था क्योंकि वहां चूहों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और वे किसानों की फसलों को खा गए थे। यही कारण है कि बांस के पेड़ पर फूलों के आने पर अकाल पड़ने की धारणा ने जन्म ले लिया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments