भारत नेपाल सीमा पर प्रदर्शन करने वालों पर फायरिंग, एक की मौत

0
411

भारत नेपाल की सीमा को सोमवार को खोल दिया गया। इस दौरान भारत-नेपाल बॉर्डर पर मधेशियों के प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए।

Nepal BorderImage Source: http://images.indianexpress.com/

40 दिन बाद खुली भारत-नेपाल की सीमा-

नेपाली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर महत्वपूर्ण मितेरी पुल पर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाते हुए 40 दिनों के बाद आज बीरगंज-रक्सौल सीमा को खोल दिया, लेकिन प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा से हटने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पथराव किया। मधेशी आंदोलनकारी नेपाल के नए संविधान का बीते 40 दिनों से विरोध कर रहे हैं। रविवार को आंदोलनकारियों ने एक भारतीय ट्रक में आग लगा दी थी। छह नेपाली ट्रकों में भी तोड़फोड़ की। मधेशी नेताओं ने चेताया कि अगर भारतीय वाहन नेपाल आना बंद नहीं करेंगे तो अंजाम गंभीर होगा। आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद से भैरहवा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Nepal Border3Image Source: https://hinduexistence.files.wordpress.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here