यहां किसान पानी की जगह “शराब” से कर रहें हैं खेती, जानें इस बारे में

0
374

 

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग खेती ही करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में खेती करने वाले बहुत से किसान पानी की जगह “शराब” का प्रयोग कर रहें हैं। जी हां, यह बिलकुल सही बात है वर्तमान में बहुत किसान खेती में शराब का प्रयोग कर रहें हैं, आइए हम आपको बताते हैं इस पूरी खबर के बारे में…

image source:

यह खबर आई है भारत के राजस्थान से, यहां पर जयपुर के किसानों ने अपनी फसलों को रोगों से बचाए रखने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया है और इस प्रयोग के तहत ये किसान अपनी फसल में कीटनाशक के प्रयोग की जगह देशी तथा अंग्रेजी शराब का छिड़काव कर रहें हैं। जयपुर के शेखावटी नामक गांव में किसान अब शराब का प्रयोग कीटनाशकों के स्थान पर कर रहें हैं, इसके दो कारण है एक तो कीटनाशकों का मूल्य बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण किसान उनको खरीद नहीं पा रहें हैं और दूसरे शराब का प्रयोग करने पर फसल की ग्रोथ अच्छी होती है, जिससे किसानों को अधिक पैदावार मिल रही है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक इस प्रकार की किसी भी साइंटिफिक रिसर्च से मनाही ही कर रहें हैं, पर किसानों का तर्क है कि इससे पैदावार अच्छी हो रही है।

किसानों का कहना की महज 25-30 एमएल शराब आधे बीघा खेत के लिए बहुत होती है, जो की किसी भी प्रकार के कीटनाशक से कहीं कम बैठती है और पैदावार भी ज्यादा देती है। वर्तमान में जयपुर के अलावा झुंझुनू और सीकर के किसान भी देशी और अंग्रेजी शराब का प्रयोग अपने खेतों में कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here